RAJASTHAN GENERAL KNOWLEDGE - RAJASTHAN STAFF SELECTION BOARD UPDATES BLOG

India SSC WE UPDATE ABOUT STAFF SELECTON COMMISSION EXAMINATION NOTES AND SUCCESS PLANNING FOR UPCOMING EXAM. STAY CONNECT WITH US FOR BRIGHT FUTURE.

Sunday, 10 June 2018

RAJASTHAN GENERAL KNOWLEDGE

RAJASTHAN GENERAL KNOWLEDGE BOOST notes and Information for whatsapp Massage of Rajasthan information about top level notes please send karee for whatsapp and friends today.
Sscwalee

RAJASTHAN GENERAL KNOWLEDGE


*🔰 जिला- श्री गंगानगर 🔰*
( उप नाम-राज्य का अन्न भण्डार, अन्न का कटोरा)

 किस जिले की सीमा पाकिस्थान तथा पंजाब राज्य से लगती है- श्री गंगानगर
 राज्य की सबसे प्राचीन नहर- गनगहर
 राज्य का वह जिला जिसमे सूर्य की किरणे सबसे ज्यदा तिरछी रहती है-  श्री गंगानगर
  पूरावातिवक  स्थल “बरोर” स्थित है- श्री गंगानगर
 एशिया का सबसे बड़ा कृषि फ़ार्म, राज्य का पहला सुपर थर्मल पाँवर स्टेशन- सुरतगढ(श्री गंगानगर)
 सीक्खो का परम् धार्मिक स्थल- बुड्डा जोहड़(श्री गंगानगर)
 गजल गायल “जगजीत सिंह” यहां आकर रुके थे- श्री गंगानगर


Rajasthan General knowledge
‬: *🔰 जिला- चुरू 🔰*
 काले हिरण व कुरजा नामक पक्षी की शरण स्थली- तालछापर अभ्यारण
 गोगाजी( जोहरपीर, साँपो के देवता ) महाराज का जन्म स्थान- ददरेवा
 राज्य के वो दो जिले जहा कोई नदी नही है- बीकानेर और चुरू
 राज्य में सबसे कम वन क्षेत्र- चुरू
 किस किले के बारे में कहा जाता है कि यहां ठाकुरो ने गौला-बारूद खत्म होने पर दुश्मनो पर चाँदी के गोले दागे थे- चुरू का किला
 क्रष्ण मृग के लिये प्रसिद्ध या पाये जाते है_ तालछापर अभ्यारण में




🔰 जिला- डुँगरपुर 🔰*
(उप नाम- भीलो की पाल, पहाड़ियों का शहर)

 पूर्ण साक्षर प्रथम आदिवासी जिला- डुँगरपुर
 भील वीरबाला काली बाई का स्थान_ रास्तापल(डुँगरपुर)
 आदिवासियों का कुंम्भ, बागड़ का पुष्कर, बागड़ का कुम्भ,- वेणेश्वरधाम( डूंगरपुर)
 विश्व् का एकमात्र मन्दिर जहाँ खण्डित शिवलिंग की पूजा की जाती है- वेणेश्वरधाम( डूंगरपुर)
 राज्य का सब से बड़ा त्रिवेणी संगम- वेणेश्वरधाम( डूंगरपुर)
 मांडो की पाल- डूंगरपुर
 दारुदी बोहरा सम्पर्दाय की पीठ(गदी)- गलियारकोट(डुँगरपुर)
 गवरी बाई(बागड़ की मीरा) डुँगरपुर
 बागङ प्रदेश का गाँधी- मोतीलाल तेजावत( रहने वाले डुँगरपुर के)
 उदयविलास महल- डुँगरपुर
 रुख भायला(व्रक्ष मित्र)- डुँगरपुर से शुरू हुवा
 गेव सागर(भोपाल सागर)- डुँगरपुर में


RAJASTHAN GENERAL KNOWLEDGE
*🔰 जिला- हनुमानगढ़ 🔰*
( उप नाम- भटनेर )

 भटनेर दुर्ग स्थित है- हनुमानगढ़
 काली बंगा(काली चुडिया, जुते हुए हल के अवशेष), पिली बंगा स्थित है- हनुमानगढ़
 गोगामेड़ी मैला लगता है- गोगामेड़ी(हनुमानगढ़)
 मृत नदी, नट नदी, नाली(तलहटी को कहते है) ये सब नाम से जाने वाली घग्घर नदी किस जिले में विलीन होती है- हनुमानगढ़
 सामारिक दृष्टि से इतना मजबूत और सुरक्षित किला मेने भारत में कहि नही देखा- ” तैमूर लंग ने कहा था भटनेर दुर्ग के लिये
 रंग महल- हनुमानगढ़
 सूर्य की किरणे अधिकतमतिरछी पड़ती है- हनुमानगढ़




*🔰  जिला- जयपुर 🔰*
( उपनाम- भारत का पेरिस, रंगश्री द्विप, गुलाबी नगर,)

 जयपुर निमाता- सवाई जयसिंह द्वितीय 18 नवम्बर 1727 ई. में वास्तुकार  विद्याधर भटनाचार्य
 भारत के उत्तर-पश्चिम रेल्वे का मुख्यालय जयपुर
 बैराठ( वीराटनगर)- प्राचीन मत्स्य जनपद की राजधानी, मौर्यकालीन सभ्यता के अवशेष मिले
 शीतलामाता का मन्दिर- चाकसू (जयपुर)
 आमेर का किला- जयपुर
 सांगानेर हवाई हडा(2005)जयपुर
 राज्य की सबसे बड़ी खारे पानी की झील- साँभर(जयपुर)
 विश्व् की सबसे बड़ी तोप- जयबाण तोप(निमाता- जयसिंह)
 हवामहल- जयपुर
 जंतर-मन्तर(जयपुर) सवाई जयसिंह ने बनाई 5 वेधशाला में से एक
 भेसलाना- काले सगमरमर के लिये प्रसिद्ध
 जयपुर को गुलाबी रंग से रगवाय- रामसिंह द्वितीय ने
 गधो का मेला लगता हे – लुनियावास(जयपुर)
 ब्लू प्रिन्ट प्रसिद्ध है(कृपाल सिंह सेखावत प्रसिद्ध कलाकार)-  जयपुर की
 ढुढाङ किस शहर का प्राचीन नम है- जयपुर
 भारतीय सेना के दक्षिणी-पश्चिमी कमान का मुख्यालय- जयपुर
 राज्य में सबसे अधिक नमक उत्पादन होता है – साँभर(जयपुर)
 इंटरनेट से जुड़ने वाला पहला गॉव- नायला(जयपुर)
 एशिया की सबसे बड़ी बॉल बियरिग की कम्पनी-जयपुर
 अल्बर्ट संग्रहालय जाना जाता है- भिती चित्रों के लिये
 ईसरलाट इमारत किस शहर में है- जयपुर
RajaRAJAS GENERAL KNOWLEDGE


‬: *🔰 जिला- धौलपुर 🔰*
( उप नाम- रेड डायमण्ड )


 लाल पत्थर के लिये प्रसिद्ध जिला धौलपुर
 भारत का सबसे बड़ा घण्टाघर- निहालटावर
 तीथस्थलो का भांजा- मचकुण्ड(धौलपुर)
 हनुहूँकार तोप- धौलपुर
 “कमल के फूल का बाग़” जिन का वणन “बाबर की आत्मकथा” ‘तुजके बाबरी’ में भी है- धौलपुर के बाग़
 शेरगढ़ का किला- धौलपुर
 राज्य का सबसे छोटा जिला- धौलपुर

No comments:

Post a Comment